रिमझिम फुहारों के बीच उत्साह से मनाया जा रहा रक्षाबंधन पर्व…

जबलपुर यश भारत। आज गुरुवार 11 अगस्त को भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रिमझिम फुहारों के बीच उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है हालांकि बुधवार रात से शुरू हुआ रुक रुक कर बारिश का सिलसिला आज गुरुवार को सुबह से भी जारी रहा रुक रुक कर पढ़ रही सावनी फुहारों से कुछ दिक्कत जरूर आई लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं रही सुबह से ही बहने सज धज कर अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए निकल पड़ी वही भाई भी अपनी बहनों से राखी बंधवाने उनके घर पहुंचने लगे हालांकि इस बार भद्रा नक्षत्र होने के कारण कुछ संशय जरूर रहा और इसको लेकर ज्योतिषियों के अलग-अलग मत भी सामने आ रहे थे कुछ कुछ ज्योतिष भद्रा में राखी बांधने को सही नहीं ठहरा रही थे तो कुछ का मत था कि आज पूरे दिन राखी बांधने का शुभ संयोग है जिसके चलते ज्यादातर लोगों ने आज ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया बाजारों में भी राखी रुमाल की दुकानों के साथ ही मिठाई की दुकानों में भी लोगों की भी नजर आई रिमझिम फुहारों का दौर 12:00 बजे के बाद तक रुक-रुक कर जारी था और मौसम के ऐसे ही बनी रहने की आशंका भी जताई जा रही है बावजूद इसके त्योहार को लेकर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं रही