रिठौरी नहर में मासूम की बनी जल समाधि :बहन और दादी को रेस्क्यू कर ग्रामीणों ने बचाया

जबलपुर यश भारत| खमरिया थाना अंतर्गत रिठौरी नहर में हुए आज एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम की डूबने से मौत हो गई तो वही मृतिका की दादी और मामा की बेटी को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचा लिया |हादसे की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय मासूम दीप्ति रजक पिता विनय रजक अपनी वृद्ध दादी और मामा की लड़की के साथ नहर में नहाने गई थी लेकिन देखते ही देखते मृतका का नहर की सीढ़ियों से पैर फिसल गया और वह पानी में समा गई जिसे बचाने उसकी वृद्ध दादी और मामा की बेटी नहर में कूद पड़ी लेकिन मासूम को नहीं बचाया जा सका वही ग्रामीणों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचकर दादी मां और एक बालिका को बचा लिया गया जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है|