रिटायर्ड फौजी से कहा- बहू के जन्मदिन पर आना और पार कर दी सोने की चैन
गोराबाजार में हैरतंगेज चोरी का कारनामा, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार में रिटायर्ड फौजी को गले लगाकर चैन चोरी करने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। फौजी के पास आए शातिर चोर ने कहा कि बहू के जन्मदिन पर घर जरुर आना और चैन पार कर दी। जब घर पहुंचा तो देखा कि उसके गले की चैन कीमती करीब चालीस हजार रुपये की गायब थी। उसे शक है कि वही व्यक्ति उसकी चैन झपटकर फरार हो गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि माता प्रसाद यादव 26 वर्ष निवासी बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मिल्ट्री डेरी फ ार्म से सेवा निवृत्त है। डीमार्ट के सामने देर रात खड़े होकर दोस्त के साथ शराब पी और घर के लिए निकला। तभी स्कूटी जैसी गाड़ी से उसके पीेछे से आकर उसे रोक लिया तथा उससे लिपट गया और बोलने लगा कि चाचा बहू के जन्मदिन में आना , नहीं तो मैं उठा कर ले जाउंगा। एैसा कहते हुये अपनी स्कूटी लेकर चला गया जब वह अपने घर पहुंचा तभी उसने देखा कि गले में पहनी हुई सोने की चैन लगभग लगभग 40 हजार रूपये की गायब थी।