राहत की एक खेप और मिलेगी जबलपुर को: ऑक्सीजन एक्सप्रेस से शुक्रवार को दो टैंकर जबलपुर पहुंचेंगे

यशभारत संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस से दो टैंकर में आज 30अप्रैल की अप्रैल शुक्रवार की शाम तक जबलपुर पहुंचने की संभावना है ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश की डायरेक्टर तथा जबलपुर की पूर्व कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा रेलवे को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि 29 अप्रैल को बोकारो से चार टैंकर आॅक्सीजन के जबलपुर मंडल के लिए रवाना हो रहे हैं। इस संबंध में श्री रंजन ने बताया कि इस आॅक्सीजन एक्सप्रेस के कटनी पहुंचने पर दो टैंकर सागर के मकरोनिया स्टेशन भेजे जाएंगे जबकि शेष दो टैंकर आॅक्सीजन, इस आॅक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा शाम तक जबलपुर पहुंचने की संभावना है जिसे भेड़ाघाट स्टेशन ले जाकर विशेष रैंप से उतरकर जिला प्रशासन को सौपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लिक्विड मेडिकल आक्सीजन के ओवर डायमेंशन कंसाइनमेंट होने के कारण इस कंटेनर के क्रायोजेनिक लोड होने की वजह से रेलवे द्वारा गति एवं एक्सीलरेशन का विशेष ध्यान दिया जाता है । इसे विशेष स्पीड पर ग्रीन कॉरिडोर के तहत तीव्र गति से जबलपुर लाया जायेगा। पिछले दिनों बोकारो से जबलपुर आने में आक्सीजन एक्सप्रेस को लगभग 20 घंटे का समय लगा था। आशा है कि आज आने वाले आॅक्सीजन एक्सप्रेस से जबलपुर को विशेष लाभ मिलेगा।