राहतगढ़ में कल शनिवार 3 अगस्त से खुलेगी लिंक कोर्ट : ग्रामीण जनता को मिलेगा शीघ्र और सुलभ न्याय – मंत्री गोविंद राजपूत
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ ग्रामीण जनता को शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद राजपूत के प्रयासों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में कल शनिवार 3 अगस्त को व्यवहार न्यायालय (लिंक कोर्ट) के शुभारंभ होने जा रहा है।
खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने यश भारत को बताया कि उनके क्षेत्र की गरीब जनता को सुलभ और शीघ्र न्याय पाने के लिए जिला मुख्यालय पर निर्भर रहना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें काफी पैसे और समय का व्यय भी करना पड़ता है। क्षेत्र की ग्रामीण जनता की इस कठिनाई को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से उनके द्वारा लिंक कोर्ट का शुभारंभ शनिवार 3 अगस्त को सुबह 10.30 बजे जनपद पंचायत प्रांगण, राहतगढ़ में किया जा रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से शामिल होने कीअपील की है।