राष्ट्रीय एकता दिवस: एकता-अखंडता की शपथ के साथ एसपी ने हरी झंडी दिखाकर मार्चपास्ट रवाना किया

जबलपुर, यशभारत। राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरूष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों/कर्मंचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ तथा हरी झण्डी दिखाकर एकता एवं अखण्डता का संदेश देने हेतु रवाना किया मार्चपास्ट। आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवंसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रात: 11 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गयी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/ अपराध गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर/ यातायात संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय / नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिंह, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार अश्वनी पटेल, सूबेदार योगेश चौकसे की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर मार्चपास्ट को रवाना किया गया। मार्चपास्ट में जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मार्चपास्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होता हुआ, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संदेश देते हुये पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में समाप्त हुआ ।
