जबलपुरमध्य प्रदेश
राशन किट, अनुकंपा नियुक्ति और बाल सेवा योजना के हितग्राही पर्ची पाकर चेहरे में आई खुशी की लहर*

जबलपुर* जनकल्याण एवं सुराज अभियान के तहत आज गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण किया । कार्यक्रम में इसी योजना के तहत 22 नये हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र ही प्रदान किये गये । इन्हें मिलाकर जबलपुर जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत अभी तक 85 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है । कार्यक्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना तथा अपर कलेक्टर राजेश बाथम एवं सुश्री विमलेश सिंह भी मौजूद थी ।