रायपुर की युवती से जबलपुर में रेप : उत्तर प्रदेश का युवक घुमाने लाया था, होटल में रुककर की ज्यादती, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। मैरिज ब्यूरो के माध्यम से शादी करने के लिए जान पहचान बनाकर उत्तर प्रदेश में बांधा के एक युवक ने रायपुर की युवती को प्यार के झांस में फंसाकर ज्यादती कर दी और बाद में शादी से भी मुकर गया। जिसके बाद युवती ने ओमती थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बांधा में रहने वाला युवक आदित्य साहू ने अपनी शादी के लिए मैरिज ब्यूरों से संपर्क किया। जिसके बाद एक रिश्ता जम गया और बात भी आगे बढ़ गयी।
फोन कर प्यार के झांसे में फंसाया
पुलिस ने बताया कि रिश्ता देखने के बाद युवक अक्सर युवती से फोन पर बाते करने लगा। इतना ही नहीं युवक ने युवती के सामने घूमने जाने का प्रस्ताव रख दिया। जिसके बाद युवती ने विश्वास कर युवक के साथ घूमने जाने की बात स्वीकार कर ली।
होटल में रुककर किया रेप
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता को जबलपुर लाए युवक ने एक होटल में रुककर दुराचार किया और फिर बाद में शादी से मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।