रायपुर का गांजा खप रहा था जबलपुर में : माढ़ोताल पुलिस ने अंतर्राज्यीय 5 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
2 लाख का गांजा, बस , दो बाइक, 5 मोबाईल, 36200 रुपए कुल 30,00,000 रुपये का माल किया जब्त

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल अंतर्गत अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया। जिनसे दो लाख कीमत का गांजा सहित करीब 30,00,000 रुपये का माल जब्त किया गया है। पकड़े गए पांचों आरोपी नशे के सौदागार है। जो खुलेआम रायपुर से जबलपुर आने वाली बस में पार्सल के माध्यम से गांजा सप्लाई का गोरखधंधा कर रहे थे। यह गैंग इतनी शातिर है कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ गांजा सप्लाई की पूरी चैन बनाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपने गुर्गों के माध्यम से गांजा तस्करी कर रहे थे। जिनका देश के अनेक राज्यों में नेटवर्क है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर से जबलपुर आने वाली बस एमपी 20 पीए 9001 में गांजा का पार्सल पैक होकर आया है । जिसे लेने के लिए दो व्यक्ति अलग-अलग मोटर साईकिलों में घूम रहे है । एवेंजर मो.सा.क्रं.एमपी 20 एनसी -5123 जिसमें एक युवक है व टीवीएस स्टार सिटी मो.सा.क्रं.एमपी 20 एमवाय -3306 में एक व्यक्ति है । सूचना मिलते ही तत्काल थाना माढ़ोताल तथा क्राईम ब्रांच की टीम गठित करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दीनदयालव बस स्टैंड के पास पहुँचते ही देखा तो दो व्यक्ति बस में ऊपर चढ़कर सामान उतार रहे थे । जो बस के पास ही मुखबिर के बताए अनुसार एवेंजर तथा टीवीएस स्टार सिटी खड़ी हुई थी । सामान उतार रहे दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया । जिन्हें क्राईम ब्रांच तथा पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया । दोनों व्यक्तियों तथा बस के क्लीनर व ड्राईवर से पूछताछ की गई । जिसे बाद में कटंगी बायपास रोड पुलिस चौकी के पास ले जाया गया । बाइक चालक अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल पिता ओमप्रकाश पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिगौद थाना पनागर जिला जबलपुर व टीवीएस के चालक अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन पिता रामरतन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी फू टाताल तिराहा थाना पनागर व बस चालक मथुरा प्रसाद नामदेव पिता स्व.प्रेमनाथ नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया थाना बम्हनी जिला मण्डला , कमल सिंह पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम आमाखोह परियट तिराहा के पास थाना खमरिया , क्लीनर सूरज उर्फ सुखचैन यादव पिता जियालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी बरगी नगर थाना बरगी का रहने वाला बताया ।
संदेही की तलाशी लेने पर खुल गया राज
जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संदेही अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल की तलाशी ली तो कार्टून पार्सल जिसे खोलने पर 20 नग खाकी रंग का टेप लगा हरी पन्नी में गांजा तथा एवेंजर जब्त किया गया । आरोपी अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन के कब्जे से ओप्पो कंपनी का मोबाईल तथा मोटर सायकिल, आरोपी मथुरा प्रसाद नामदेव के कब्जे से सेमसंग कपंनी का कीपैड मोबाईल व नगदी 23000 रुपये, आरोपी कमल सिंह के कब्जे से मिले टच स्क्रीन सेमसंग कंपनी का मोबाईल व नगदी 13200 रुपये जब्त किए गए । 5 आरोपियों के कब्जे से कुल 19 किलो 700 ग्राम गांजा, जिसकी कीमती 2,00,000 रूपये एवं एक बस दो मोटर सायकिल, पाँच नग मोबाईल एवं नगदी 36200 रुपये कुल 30,00,000 रुपये का जब्त किया गया है । अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।