जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
रामपुर बाघेलान में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन, कलेक्टर और एसपी ने किया व्यासपीठ नमन

रामपुर बाघेलान । क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह के पूज्य पिता स्वर्गीय हर्ष नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा में सतना जिले के कलेक्टर श्री सतीष कुमार एस और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने पहुंचकर व्यासपीठ का नमन किया एवं अमृतमयी कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्ति और श्रद्धा भाव से कथा का रसपान किया। कथा के दौरान शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का विस्तृत वर्णन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।