जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
रामनगर पुल बाढ़ के पानी से डूबा : आवागमन हुआ बंद बढी परेशानी

मंडला l लगातार हो रही बारिश के चलते मंडला से रामनगर घुघरी को जोड़ने वाला नर्मदा नदी के पुल पर दो फीट ऊपर पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया हालांकि रामनगर पदमी मार्ग पर पुलिया बन जाने के कारण उक्त रास्ते से आवागमन चालू था बताया जाता है कि मंडला डिंडोरी मार्ग पर चाबी सक्का के बीच राई घाट पर निर्माण कार्य के चलते रास्ता खराब होने के कारण छोटे वाहन कार जीप ज्यादातर वाहन समनापुर अमरपुर सलवाह घुघरी रामनगर के रास्ते आना-जाना करते हैं और यही कारण है इस मार्ग पर यातायात का ज्यादा दबाव बना रहता है l