रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कपिलदेव मिश्रा की पहल पर विवि प्रशासन ने जमा की बकाया करों कि 28 लाख की राशि

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ की समन्वित प्रयासों के परिणाम स्वरूप शहर विकास में भागीदारी निभाने आगे आ रहे शासकीय संस्थान
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुल सचिव ब्रजेश सिंह एवं वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल ने संपत्ति कर की बकाया राशि का चेक नगर निगम को सौंपा
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने शहर के सम्माननीय करदाताओं एवं शासकीय संस्थानों से भी बकाया करों का भुगतान करने की अपील की
बकाया करों के भुगतान से ही संस्कारधानी का सर्वांगीण विकास संभव : निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ
जबलपुर। शहर विकास में सहभागिता के संकल्प को पूरा करते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज नगर निगम को बकाया करों की राशि का चेक प्रदान किया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्रा की पहल पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने 28 लाख रुपए की बकाया करों की राशि का चेक प्रदान किया। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ की समन्वित प्रयासों के परिणाम स्वरूप शहर के सम्माननीय करदाताओं के साथ-साथ बकायदार शासकीय संस्थानों के द्वारा भी आगे आकर सहयोग दिया जा रहा है।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ की अपील पर ही आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन के कुलसचिव ब्रजेश सिंह एवं वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल ने संपत्तिकर की राशि का चैक संभाग क्रमांक 11 के राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र राजपूत को प्रदान करते हुए आश्वासन दिया गया है कि शहर के विकास में विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा एवं नगर निगम का हर संभव सहयोग करता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के प्रयासों से राजस्व वसूली का अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है जिसमें शहर के सम्माननीय करदाताओं के साथ-साथ शासकीय संस्थानों से भी बड़ी तादाद में बकाया करों की राशि जमा हो रही है। इस संबंध में
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पर नगर निगम का संपत्तिकर की 28 लाख रुपए की राशि बकाया है इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों की टीम बनाकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बकाया करों की राशि जमा करने हेतु प्रेरित किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 28 लाख रुपए की राशि नगर निगम के खजाने में जमा कराई गई है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने कहा है कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए करदाताओं का आगे आकर करों का भुगतान किया जाना आवश्यक है अतः उन्होंने शहर के सभी सम्माननीय करदाताओं एवं शासकीय संस्थानों से अपील की है कि वे अपने बकाया करों की राशि का भुगतान जल्द से जल्द करते हुए शहर विकास में सहभागिता प्रदान करें। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा, फिजिकल विभाग के विभागाध्यक्ष विशाल बन्ने आदि भी उपस्थित रहे।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की चालानी कार्रवाई लगातार जारी
आज 34 लोगों के कटे चालान : 3 हजार 1 सौ रूपये का लगाया जुर्माना
जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा शहर भर में, गंदगी करने वाले, बिना मास्क लगाए घूमने वाले नागरिकों और अमानक पॉलीथिन विक्रय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के संबंध में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने नगर निगम द्वारा अब लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती की जा रही है। इसके साथ साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचने संबंधी जारी नियमों के विपरीत कार्य करने वाले लोगों और दुकानदारों के विरूद्ध भी नगर निगम कार्रवाई तेज कर दी है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी फैलाने वाले 14 नागरिकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 1 हजार 2 सौ रूपये, बिना मास्क लगाए घूमने वाले 15 के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 4 सौ रूपये, एवं सड़क पर मलमा रखने वाले 3 के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 1 हजार 5 सौ रूपये वसूले गए कुल 34 दुकानदारों और नागरिकों के चालान काटे गए तथा 3 हजार 1 रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूली कर निगम खजाने में जमा करवाई गई। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 16 मार्च 2022 को संभाग क्रमांक 1 से लेकर संभाग क्रमांक 16 के अंतर्गत गंदगी फैलाने तथा बिना मास्क लगाए घूमने के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर भर में चालानी कार्रवाई की गई।