रानी दुर्गावती विवि के प्रोफेसर ने छात्रा से किया रेप : पीएचडी में फेल कर देने की दे रहा था धमकी

जबलपुर, यशभारत । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर का 59 साल का प्रोफेसर 39 साल की रिसर्च स्कॉलर से 6 महीने से रेप कर रहा था। प्रोफेसर ने धमकी दी थी कि उसकी बात नहीं मानी तो पीएचडी में फेल कर देगा। महिला ने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रोफेसर के माफ ी मांगने पर शिकायत वापस ले ली थी। प्रोफेसर ने 16 अगस्त को भी रेप किया। इसके बाद महिला ने बेलबाग थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने सोमवार रात आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया।
बेलबाग पुलिस के मुताबिक, डिंडौरी की रहने वाली महिला जबलपुर में किराए के मकान में रह रही है। वह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि मिश्रा के अंडर में बायोसाइंस पर पीएचडी कर रही है। महिला का आरोप है कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी में रहने वाला प्रोफेसर रवि मिश्रा छह महीने पहले उसके कमरे पर आया। उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर पीएचडी में फेल कर देने की धमकी देने लगा । एक बार तो छात्रा का लैपटॉप पटक कर तोड़ दिया।
मांग ली थी माफी
पहली बार रेप के बाद महिला ने पुलिस से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की थी, तब रवि मिश्रा ने माफ ी मांग ली थी। महिला ने लोकलाज के डर से शिकायत वापस ले ली, लेकिन आरोपी प्रोफेसर रवि मिश्रा लगातार उसके कमरे पर आकर रेप करता रहा।
सहेली को बताई थी आपबीती
महिला ने पुलिस को बताया कि वह विरोध करती तो प्रोफेसर फेल करने की धमकी देकर चुप करा देता। उसने अपनी सहेली से भी इसका जिक्र किया था। समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। महिला ने कुछ प्रोफेसरों को भी आपबीती सुनाई थी, लेकिन वे भी रवि मिश्रा को नहीं समझा सके।