रानीताल चौराहे में मिट्टी से सनी हुई लाश मिलने से हड़कं प : जख्म के निशान नहीं, मामला संदिग्ध

जबलपुर, यशभारत। यादव कॉलोनी चौकी अंतर्गत रानीताल चौराहे में दरमियानी रात एक युवक की मिट्टी से सनी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरोपियों ने पहले युवक से मारपीट कर उसे मिट्टी में गढ़ाया, लेकिन फिर बाद में शव को बीच चौराहे में फेंककर फरार हो गए। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में लगी है।
चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि रानीताल चौराहे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसकी उम्र करीब 33 साल है। आसपास पूछताछ के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसके बाद जिले के सभी थानों में युवक का फोटो भेजा गया है, ताकि युवक की पहले शिनाख्त हो फिर मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल शव पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम किया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि युवक का शव जिस तरह से मिट्टी से सना हुआ है, उस लिहाज से मामला संदिग्ध है। जिसकी बारीकी से पड़ताल जारी है।