जबलपुरमध्य प्रदेश
राझी में मजदूर ने खाया जहर: तंगहाली से था तनाव में; अस्पताल में तोड़ा दम

जबलपुर यश भारत | राझी के सर्रा पीपर मॆ एक मजदूर ने शुक्रवार की दरमियानी रात जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया आनन-फानन में जैसे ही मजदूरों के परिजनों ने मुंह से झाग निकलते हुए देखा तो तत्काल मेडिकल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल के वार्ड बॉय राजेश पिता धर्म रजक ने पुलिस को सूचना दी कि दिनेश श्रीपाल 40 वर्ष लड्डू राम श्रीपाल ने जहर खा लिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई|
– मजदूरी करता था युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश श्रीपाल पेशेवर मजदूर था और कुछ दिनों से तंग हाल था जिसके कारण पारिवारिक दबाव और तनाव के चलते शायद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|