जबलपुरमध्य प्रदेश
राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित होगा वासुदेव…कलेक्टर
अदम्य साहस एवं सूझबूझ का परिचय देकर गोंडवाना एक्सप्रेस को हादसे का शिकार होने से बचाने वाले वासुदेव को सम्मानित किया कलेक्टर ने

जबलपुर विगत दिवस दिल्ली से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस को सिहोरा से जबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच हादसे का शिकार होने से बचाने वाले सिहोरा के अंतर्गत आने वाले गांव मोहतरा के निवासी साहसी युवक वासुदेव प्रजापति को आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जी ने कार्य की तारीफ करते हुए वासुदेव को सम्मानित करते हुए कहा कि राज्य सरकार को राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव बना कर भेजा जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के उमाशंकर अवस्थी अनिल मरावी दीपक अहिरवार और राकेश मून उपस्थित थे।