जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवकों को मिला सम्मान

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)l मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण में पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के स्वयंसेवकों ने भाग लेकर सम्मान अर्जित किया।

 

मध्यप्रदेश के जिला – राजगढ़ तहसील पचोर ग्राम रिलातमी पनवाड़ी में 03 से 09 मार्च तक चले 7 दिवसीय शिविर में प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की।स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्ति का स्वास्थ्य” थीम पर आयोजित इस शिविर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत आने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के स्वयंसेवक हेमराज पटेल, अंकित भल्लावी एवं पूनम चौरसिया ने सहभागिता की।

एनएसएस के राज्यस्तरीय शिविर में प्रभात-फेरी, योग, परियोजना कार्य, बौद्धिक सत्र, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिविर के समापन व दीक्षांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा इंदर सिंह परमार ने शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए एवं शुभकामनाएं दी।

शिविर में सफलतापूर्वक भाग लेकर वापस आने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे, प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्दीकी, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ संगीता मुखर्जी, छात्रा इकाई प्रभारी डॉ. अभिलाषा जैन एवं छात्र यूनिट प्रभारी डॉ. मुन्नालाल सूर्यवंशी समेत शैक्षणिक स्टॉफ ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App