गोटेगांव,नरसिंहपुरl राज्य कर जीएसटी विभाग नरसिंहपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लाखों का पान मसाला पकड़ा हैं lदोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य कर जीएसटी विभाग नरसिंहपुर ने यह बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि सहायक आयुक्त राज्य कर जीएसटी सुश्री दुर्गेश पटेल को जानकारी मिली थी कि भोपाल से बालाघाट के लिए दो बड़े ट्रक प्रतिबंधित पान मसाला लेकर जा रहे हैं। इस जानकारी पर तेंदूखेड़ा – राजमार्ग चौराहा के बीच राज्य कर जीएसटी विभाग नरसिंहपुर ने दोनों ट्रको को रोका और पूछताछ की तो ट्रक चालक और उस पर सवार लोग गोलमोल जवाब देकर संतोष जनक जानकारी नही दे पाए। प्रतिबंधित पान मसाला के कोई कागजात भी नहीं दिखा पाए। बताया जाता है कि दोनों ट्रको को नरसिंहपुर लाकर जप्त किया गया और सहायक आयुक्त ने उच्च अधिकारियों से निर्देश लेकर कार्रवाई की।
वहीं सहायक आयुक्त सुश्री दुर्गेश पटेल ने विस्तार से जानकारी देने पर कहा कि कार्यवाही उच्च अधिकारी द्वारा की जा रही है l
Back to top button