
जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रेस काउंसिल इंडिया की व्यवस्थाओं को लेकर ट्वीट किया हैै। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पहले परिषद दांतों के बिना थी, आज यह दांतहीन हो गई । नवंबर माह से अध्यक्ष पद खाली है। आश्चर्य है कि 21 नवंबर से प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया के अध्यक्ष का पद खाली क्यों है। भारत एक कामकाजी प्रेस परिषद के बिना है संचालित हो रहा हैै।
मीडिया में क्या हो रहा है कौन देख रहा है
कांग्रेस नेता श्री तन्खा ने कहा कि प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया अध्यक्ष पद खाली है सवाल उठता है कि अब मीडिया में क्या हो रहा है यह देखने वाला कौन है।एक कामकाजी प्रेस परिषद का अध्यक्ष पद खाली होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देकर अध्यक्ष की खाली को भरना चाहिए।