
जबलपुर, यशभारत। राज्यसभा सदस्य एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने भाजपा से कहा है कि वह अपना केस वापस ले नहीं तो कमलनाथ की ओर से मानहानि के नोटिस के लिए तैयार रहे। उन्होंने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले को यहीं खत्म कर दें, नहीं तो यह मामला बहुत आगे जाएगा।
कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी भयंकर होंगे
राज्य सभा सांसद ने कहा कि पुलिस ने कमलनाथ के खिलाफ जिन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है उसमें कहीं से भी प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता है। भाजपा नेताओं के कहने पर प्रकरण दर्ज करना भी एक अपराध है। कमलनाथ के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई गई अगर उसे वापस नहीं लिया गया तो भाजपा को इसके परिणाम भुगतने होंगे। और कांग्रेस इस मामले में पीछे नहीं हटेगी।
राजनीति से प्रेरित है ये कार्रवाई
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पर दर्ज कराई गई एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। इसलिए भाजपा नेता इस एफआईआर को वापस ले। श्री तन्खा ने दो टूक चेतावनी दी है कि भाजपा गलतफहमी में न रहे कि इस मामले में एफआईआर कराने से मामला शांत हो जाएगा। यह प्रकरण बहुत आगे तक जाएगा जिसके परिणाम क्या होंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।