राजेश शर्मा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बनाए गए आईजी : वरिष्ठ अधिकारियों ने लगाए बैच

ग्वालियर। गुना शहर के रहने वाले राजेश शर्मा बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में आईजी बनाए गए हैं। बीते रोज उनकी पदोन्नति हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बैच लगाए। अब उनकी पदस्थापना बीएसएफ कैंप टेकनपुर ग्वालियर में की गई है। उल्लेखनीय है कि आईजी राजेश शर्मा की शुरुआती शिक्षा शहर के आर्य समाज मंदिर में हुई है। यहीं से उन्होंने कक्षा 11वीं उत्र्तीण की। इसके बाद उन्होंने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीकॉम किया। फिर
यहीं से एलएलबी की। वर्ष 1987 में उनका चयन बीएसएफ में हुआ। वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वर्ष 1988 में उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पोस्टिंग मिली। इसके बाद वह दिल्ली में एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शनग्रुप) में भी रहे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश एसडीईआरएफ में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर में पदस्थ हैं।