मध्य प्रदेशराज्य
राजस्व कार्यों में लापरवाही पर गिरि गाज : पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित

सागर lजिले के केसली विकासखंड में पदस्थ पटवारी को राजस्व कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम ने की है।
बताया जा रहा है कि तहसीलदार केसली द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया था कि पटवारी लंबे समय से अपने हल्के में अनुपस्थित रहते थे और उन्हें सौंपे गए राजस्व कार्यों में गंभीर लापरवाही बरत रहे थे। इसके साथ ही वे राजस्व समीक्षा बैठकों में भी लगातार अनुपस्थित पाए गए। पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय सीमा तक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया।







