जबलपुरमध्य प्रदेश

राजस्थान विश्वविद्यालय ने जीता पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब. समापन समारोह में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत.

जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा 18 से 22 दिसम्बर तक आयोजित की गई पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरूष बॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर ने जीत लिया है। प्रतियोगिता की उपविजेता डॉ. भीमराव अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय औरंगाबाद की टीम रही।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज शाम विश्वविद्यालय परिसर में प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा ने की। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. ब्रजेश सिंह, वित्त नियंत्रक रोहित कौशल, प्रो. आर. के. यादव एवं जानकीरमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिजीत त्रिपाठी समारोह के विशिष्ठ अतिथि थे। पांच दिन की इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा एवं मध्यप्रदेश के करीब 70 विश्वविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में तृतीय और चतुर्थ स्थान क्रमश: आरटीएम नागपुर एवं एलएनआईपीई ग्वालियर को प्राप्त हुआ। पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरूष बालीबॉल प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर आई ये टीमें अब अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉलबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
कलेक्टर श्री शर्मा ने पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी संबोधित करते हुये सभी टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई दी तथा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये पूरी टीम को साधुवाद दिया। पुरस्कार वितरण समारोह के विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्रा ने भी संबोधित किया। पुरस्कार वितरित कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील लखेरा ने किया। आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव एवं शारीरिक शिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विशाल बन्ने ने किया।
प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में आयोजन समिति के सदस्यों डॉ. शनि सिंह मण्डलोई, डॉ. शालनी यादव, सुदर्शन सिंह, डॉ. सतीश पांडे, नेहा तिवारी, आशीष पांडे, सचिन कोष्टा, हरीश दुबे, संतोष तिवारी, डॉ. ज्योति जाट, मोहनी वावकर, हेमंत शर्मा, डॉ. प्रसन्नजीत चटर्जी, प्रवीण पांडे, जसवंत सिंह, कन्हैया राठौर, अवधेश दुबे, हरीश यादव, डॉ. महेन्द्र रैना का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता में मैच निर्णायक की भूमिका अमरजीत सिंह, माधुरी शर्मा, उत्तम कुमार, अशोक नामदेव, वैद्यजी ने निभाई।

IMG 20211222 WA0021

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel