
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। यहां कोविड वॉर रूम को एक्टिव कर दिया गया है। इसमें एक्टिव पेशेंट्स, बेड्स और ऑक्सीजन के बारे में अस्पताल-वार डेटा रखा जाएगा। सभी कोविड सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है। फिलहाल केवल 300-400 सैंपल्स की ही सीक्वेंसिंग की जा रही है।
हेल्थ मिनिस्टर ने राजधानी में बुधवार को करीब 10,000 नए संक्रमित मिलने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है। निजी अस्पताल बेड्स की कैपिसिटी 10% से बढ़ाकर 40% करेंगे। जैन के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों में करीब 2% बेड्स पर ही पेशेंट भर्ती हैं।