Uncategorized
राजधानी दिल्ली में रोटरी क्लब ने की स्तुत पहल, सांसद विवेक तन्खा ने की सराहना

जबलपुर। कोरोना संकट में रोटरी क्लब के सेवा कार्य निरन्तर जारी हैं। इसी के तहत राजधानी दिल्ली के बिगड़ते हालत पर रोटेरियन ने उत्तम नगर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया, जबकि दो अन्य अस्पतालों में प्लांट लगाए जा रहे हैं। सांसद एवं रोटेरियन विवेक तन्खा ने इस कार्य के लिए दिल्ली इकाई की टीम डीजी मेहरा एवं सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
Grt work Rotary Club Delhi Premier RI Dist 3011 for & DG Mehra & team for installing 1 oxygen plant in Uttam Nagar delhi. 2 more plants in 2 HOSP by Tom & 3 within a week. @Shekhar_Rotary @Rotary & RI Dir Kamal big Thx. Was a pleasure coordinating efforts. pic.twitter.com/go1TH5QDxX
— Vivek Tankha (@VTankha) April 27, 2021