जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

राजकोट-रीवा-राजकोट एक्सप्रेस 3 जुलाई को निरस्त:इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियां प्रभावित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत।  पश्चिम रेलवे के राजकोट मण्डल में आगामी 28 जून से 04 जुलाई की अवधि में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियाँ प्रभावित रहेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 22937/22938 राजकोट-रीवा-राजकोट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

गाड़ी संख्या 122937 राजकोट से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन राजकोट से 3 जुलाई व वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 4 जुलाई को निरस्त रहेगी। राजकोट मंडल में गुजरात के सुरेंद्रनगर व राजकोट स्टेशन के मध्य रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है जिसके कारण कई गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

 

रेलवे में चलेगा हर घर झंडा अभियान
जबलपुर यश भारत आजादी के अमृत महोत्सव पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अभियान शुरू करने का निर्देश जारी किया है. इस सम्बन्ध में जारी पत्र के द्वारा आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक लोगों से अपने घरों पर उक्त ध्वज फहराकर उसकी डिजिटल फोटोग्राफ को cosweljbp@gmail.com पर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है.
इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड से जारी एक पत्र में भी आजादी के अमृत महोत्सव को प्रोत्साहित करने के लिए हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए लिखा गया है. इस पत्र के साथ ही मंडल द्वारा उक्त सम्बन्ध में तैयारियां की जा रही है जिससे कि अभियान को सफल बनाया जा सके/

 

पमरे द्वारा बिजली घरों में आपूर्ति के लिए मात्र ढाई माह में 3000 रैक से ज्यादा कोल अनलोडिंग और 250 रैक से ज्यादा कोल लोडिंग की गई

भारतीय रेलवे सभी बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की मुख्य आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। पमरे द्वारा प्रदेश के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति के लिए माल यातायात में कोयले की लोडिंग/अनलोडिंग के लिये अहम भूमिका निभाई जा रही है। ज्ञात है कि पमरे द्वारा वर्ष 2021-22 में कोल माल यातायात में 9993 रैक कोल अनलोडिंग और पिछले वर्ष 2020-21 में 7515 रैक कोल अनलोडिंग की तुलना में 2478 रैक कोल अनलोडिंग अधिक की गई थी। इसी प्रकार पमरे द्वारा इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल से 25 जून 2022 तक माल यातायात कोल की 3284 रैक अनलोडिंग और 255 रैक कोल लोडिंग की गई है।जबकि गत वर्ष की तुलना में इस दौरान माल यातायात कोल की 64 रैक लोडिंग की गई है। जो की मात्र ढ़ाई माह में 191 रैक अधिक लोडिंग की गई है । पमरे द्वारा कोल माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख रेलखण्डों कटनी-बीना, बीना-कोटा एवं कटनी-सिंगरौली आदि पर प्रमुखता से परिवहन किया जा रहा है। जिससे मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के औद्योगिक एवं रहवासी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति के लिए कोल लोडिंग/अनलोडिंग पमरे द्वारा विभिन्न प्रमुख पॉवर प्लांट में पहुचाया जा रहा है। जिसमें प्रमुख कोल साइडिंग्स जेपीवीएन निवास रोड (कटनी-सिंगरौली), एनटीपीसी गाडरवारा (इटारसी-जबलपुर), पीएसएसएस बीड़ (इटारसी-खण्डवा), जेबीटीएस सेमरखेड़ी (बीना-कोटा), केपीआरजे झालावाड़ सिटी (रामगंजमंडी-झालावाड़ सिटी), एपीएलएस सालपुरा (कोटा-रुठियाई), पीसीएमसी मोतीपुरा चैकी (कोटा-रुठियाई) एवं जीटीपीएस कोटा गुरला (कोटा-मथुरा) सभी को पमरे द्वारा कोल की आपूर्ति की जा रही है।पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उतरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ओर आगे भी जारी रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button