रांझी शोभापुर में बमबाजी: युवती का परिवार दहशत में, आरोपियों की हुई पहचान

जबलपुर यश भारत। रांझी शोभापुर में बुधवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने एक घर में बमबाजी कर दहशत फैलाई। बमबाजी करते हुए घर की एक युवती ने एक आरोपी को पहचान लिया है। रांझी पुलिस ने शिकायत पर मामला कायम करते हुए आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुराना शोभापुर निवासी नम्रता सिंह पिता अजय प्रताप सिंह 22 साल ने बताया कि देर रात सुअर मार बम धमाकों की आवाज से पूरा परिवार दहल गया। बाहर निकल कर देखा तो बम फूटने के अवशेष मिले पीडि़ता ने बताया कि बम कांड को पवन रजक और उसके साथी ने अंजाम दिया है अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बिनाह पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
दहशत फैलाने वरदात को अंजाम दिया
पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अपराधी प्रवृत्ति तत्व क्षेत्र में दहशत फैलाने चाहते हैं इसलिए पूरे समय क्षेत्र में घूमते हैं। दहशत फैलाने के उद्देश्य बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बमबाजी की घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया है, लोग भयभीत है।