रांझी में 62 वर्षिय वृद्ध को भारी वाहन ने कुचला : सिर में गंभीर चोट आने के बाद इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। रांझी के सीओडी फैक्ट्री के सामने हुए के दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिस वक्त यह हादसा हुआ वृद्ध किसी काम से जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन कुचलकर तेज रफ्तार से निकल गया। जिसके बाद आनन-फानन में राहगीरों ने वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कर, परिजनों का खबर दी। आज सुबह आगा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
रांझी एएसआई गनपत लाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रांझी के बापू नगर में रहने वाले लल्ला बेन पिता सुखराम बेन उम्र 62 वर्ष, किसी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान सीओडी फैक्टी के सामने कल सुबह किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से जमीन पर जख्मी हालत में पड़े थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान 62 वर्षिय वृद्ध ने करीब चौबीस घंटे चले इलाज के बाद आज दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मर्ग कायम कर, मामले को जांच में लिया गया है।