रांझी में 11 गैस सिलेण्डर जब्त : ऑटो में खतरनाक तरीके से भर रहा था गैस
इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 गैस रिफ लिंग पम्प जब्त

जबलपुर, यशभारत। रांझी पुलिस ने ऑटो में घरेलु गैस भरने वाले एक शातिर आरोपी को दबोचा है। जो पंप से खतरनाक तरीके से एलपीजी, वाहन में भर रहा था। जिसके कब्जे से 11 गैस सिलेंडर जब्त किए गए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस को सूचना मिली कि बापूनगर में निक्की सोनकर अपने घर के सामने अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से कम्प्रेशर मशीन से गैस निकालकर कांटा से तौल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर निक्की सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी बापूनगर को दबोचा। जो अवैध रूप से खतरनाक तरीके से रहवासी बस्ती में एलपीजी घरेलू गैस से सवारी ऑटो में पम्प से गैस भर रहा था । आटो चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। आरोपी निक्की सोनकर के कब्जे से 9 घरेलू गैस सिलेण्डर भरे हुए एवं 2 गैस सिलेण्डर खाली कुल 11 गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 गैस रिफ लिंग पम्प जब्त करते हुए कार्रवाई की गई।