रांझी में हिट एंड रन केस : गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत हिट एंड रन केस में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को दबोच लिया है।कार हादसे में घायल हुए पिंटू बर्मन की हालत नाजुक है। पिंटू बर्मन की मां भी सदमे में है। चार बहनों के बीच एक भाई पिंटू गुरुवार को तड़के जब घर के बाहर खड़ा हुआ था, तभी शराब के नशे में धुत कार चालक ने टक्कर मार दी थी। डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत बहुत नाजुक है।
घटना के बाद परिजन सहित दोस्त गंभीर हालत में पिंटू को लेकर रांझी थाने पहुंचे। करीब 5 साल पहले पिंटू के पिता का देहांत हो गया था। चार बहन और मां का एक मात्र सहारा पिंटू ही है। प्राइवेट जॉब कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला पिंटू अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। शराब के नशे में धुत सड़क किनारे पिंटू बर्मन को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर कार्तिक कुमार फरार हो गया था। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।