जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में सिर में ईंट मारकर खोल दिया सिर : पुरानी रंजिश पर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत गणेश गंज स्कूल में पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने युवक से गालीगलौच कर ईंट से सिर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजन पटैल 38 वर्ष निवासी गण्ेाश गंज स्कूल के पीछे रांझी ने बताया कि गणेशगंज स्कूल के अंदर मैदान में कुछ लड़कों मकान में ईंट के टुकड़े फैंक रहे थे । उसका भाई राहुल पटैल उन्हें समझाने के लिये मैदान गया तो 2-3 युवकोंं ने राहुल के साथ गालीगलौज कर घेर लिया । उसने बीच बचाव किया तो तीनों बदमाशों ने गालीगलौज की। उसने विरोध किया तो ईंट से सिर में हमला कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।