जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में सब्जी विक्रेता ने लगाई फांसी : बढ़ती महंगाई से तंग आ चुका था, तनाव में उठाया आत्मघाती कदम


जबलपुर, यशभारत। रांझी के बजरंग नगर में सब्जी बेचने वाले एक अधेड़ ने आज बुधवार की सुबह घर की किचिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है। तो वहीं बताया जा रहा है कि बढ़ती महंगाई के कारण अधेड़ काफी दिनों से तनाव में था। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
जानकारी अनुसार बजरंग नगर निवासी 55 वर्षीय प्रमोद कौरव पिता लाल कुंवर कौरव पेशे से सब्जी बेचने का काम करते है। आज सुबह करीब 4 बजे वह उठकर मंडी की ओर ही निकलने तैयार हो रहे थे। लेकिन मंडी ना जाकर अधेड़ मौत के फंदे में झूल गया। मृतक की एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है और दो बेटे है। जो उसकी मदद करवाते थे। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।