जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में वृद्धा को लोडिड वाहन ने रौंदा : लहू से लाल को गयी सड़क, इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। रांझी के पनेहरा पैट्रोलपंप में एक लोडिड वाहन ने वृद्ध को सीधी टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे के बाद आनन-फानन में वृद्ध को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि निजी अस्पताल से सूचना मिली कि सडक दुर्घटना में घायल होने के कारण श्रीमति सुंदर बाई चौहान 70 वर्ष निवासी पनेहरा पैट्रोलपंप के पास को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान आज रात 2 बजे मौत हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।