जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
रांझी में युवक से मारपीट, कार के तोड़ दिए शीशे
मामले दर्ज, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। रांझी में शनिवार की दरमियानी रात एसबीआई एटीएम के सामने जहां एक युवक से तीन आरोपियों ने जमकर मारपीट कर फरार हो गए तो वहीं दूसरी ओर बड़ा पत्थर रांझी में घर के सामने खड़ी कार के शीशे चकनाचूर कर, आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को अभिषेक झारिया ने बताया कि एटीएम के सामने विक्रम, शिब्बू, जयंत सिंह ठाकुर ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर, बुरी तरह घायल कर दिया। तो वहीं जेडिए मार्केट बड़ा पत्थर रांझी निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि कल रात में उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी, जिसमें पत्थबाजी कर कार के शीशे तोड़ दिए गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों ही मामलों में सीसीटीव्ही फु टेज खंगाल रही है।