जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में बमबाज गिरफ्तार : 2 सुअरमार बम लेकर जा रहा था वारदात को अंजाम देने , पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। रांझी में दहशत फैलाने सुअरमार बम पटकने जा रहे आरोपी को देर रात मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि दुर्गेश कारी कांत 30 वर्ष निवासी रांझी दहशत फैलाने की नियत से बम फैंकने की फि राक में बंगाली कालोनी तरफ जा रहा है । जिसके बाद पुलिस दल ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया। जो काले रंग की पन्नी में 2 देशी सुअरमार बम रखे मिला। दोनो सुअर मार बम जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।