जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में बमकांड से दहशत : पुरानी रंजिश पर आटा चक्की में पटका बम, दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। रंाझी में आज गुरुवार को अलसुबह पुरानी रंजिश के चलते आटा चक्की में बमकांड का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। दो आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते पीडि़त दुकान संचालक से बदला लेने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
मनोज कुमार दुबे 48 वर्ष निवासी मड़ई मस्जिद के पास रांझी ने पुलिस को बताया कि वह मरघटाई मोहल्ला में आटा चक्की चलाता है । जब वह काम कर रहा था उसी समय रोहित यादव, लाले केवट दोनों आये और पुरानी बुराई पर गाली गलोज करने लगे, लाले केवट एवं रोहित यादव ने एक बम उसकी दुकान में फैंका वह चक्की के पीछे छिप गया बम फटने से तेज आवाज आई एवं छर्रे शटर एवं दीवाल में लगे, दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।