रांझी में पत्थर पटक कर युवक की जघन्य हत्या :क्षेत्र में सनसनी; पुलिस अमला मौके पर पहुंचा

जबलपुर यश भारत। रांझी थाना अंतर्गत थाना प्रभारी के घर के सामने बने गार्डन में एक युवक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया | आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक करने गार्डन पहुंचे तो युवक का रक्तरंजित शव गार्डन में पड़ा हुआ मिला| जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी अनुसार रामनगर कालोनी में रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते का आवास है। उनके घर के ठीक सामने एक पार्क है। शनिवार सुबह कालोनी के नागरिक टहलने के लिए निकले। कुछ लोग पार्क के समीप पहुंचे तो भीतर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पार्क के भीतर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। कुछ ही देर में खबर आग की तरह कालोनी में फैल गई। बडी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
रांझी थाना प्रभारी परस्ते भी घर से बाहर निकल कर पार्क में पहुंचे तथा पुलिस बल को मौके पर बुलाया। पार्क के भीतर भारी भरकम पत्थर भी पाया गया जो खून से सना हुआ है। जिससे पता चलता है कि सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या की गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने डाग स्कवाड और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है| मृतक कौन है एवं उसकी हत्या किसने की है, इसका पता लगाया जा रहा है|
एसपी भी पहुंचे मौके पर
खबर मिलते ही एएसपी संजय अग्रवाल, रांझी सीएसपी एमपी प्रजापति सहित एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम पहुंची थी। डॉग कुछ दूर जाकर लौट आया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। युवक की पहचान न होने से पुलिस के लिए वारदात का खुलासा करने में दिक्कत आ रही है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए उसके फोटो पुलिस के सोशल ग्रुपों में वायरल किया है। वहीं सीमावर्ती जिलों को भी युवक की फोटो भेजी गई है।
युवक की नहीं हो पाई पहचान
युवक ने सफेद जूता, ग्रे कलर का मोजा, ट्रैक सूट वाला नीला लोवर, लाल ग्रे कलर का अपर, अंदर ग्रे कलर की ऊनी बनियान पहने हुए हैं। उसके दाहिने हाथ में पूजा वाला लाल पीला धागा बंधा हुआ है। उसकी कद काठी लगभग साढ़े पांच फीट होगी। युवक के बारे में फैक्ट्री क्षेत्र में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री में स्थानीय के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी जॉब करते हैं। वहीं घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। युवक के पास से मोबाइल या कोई कागज नहीं मिला है।