जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
रांझी में दिनदहाड़े चोरी : पत्नी गई थी मायके, चोरों ने धाबा बोलकर जेवरात समेत गैस चूल्हा और बर्तनों पर किया हाथ साफ

जबलपुर, यशभारत। रांझी के मानेगांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। शातिर चोर ने घर की पीछे की दीवाल तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात समेत गैस चूल्हा और बर्तनों को पार कर, रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पति घर से बाहर और पत्नी मायके गई हुई थी। पुलिस ने शिकायत पर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती मुस्कान पटैल 23 वर्ष निवासी मुण्डीटोरिया मानेगांव ने जानकारी दी कि उसके पति सुरेश पटेल काम पर गये थे, वह अपने घर मे ताला लगाकर बच्चों को लेकर मायके गयी थी ं। जब वापस लौटी तो घर की दीवाल पीछे तरफ से टूटी थी, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की 2 जोड़ी पायल एवं नगदी 12 हजार रूपये तथा घर में रखे गैस चूल्हा, गैस टंकी, बर्तन आदी गायब थे।