जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में घर से डेढ़ लाख की चोरी : पोस्ट ऑफिस और सहारा की वसूली के रुपये लेकर शातिर चोर फरार , पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। रांझी के शारदा चौक में देर रात प्रयागराज गए परिवार का चोरों ने घर साफ कर दिया। मेन गेट का ताला तोड़कर शातिर आरोपियों ने अलमारी का लॉक क्रेक कर घर में घर में रखे करीब डेढ़ लाख नगदी पार कर दी। पीडि़त पोस्ट ऑफिस और सहारा की वसूली के रुपये घर में रखे था। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलेश मिश्रा पिता स्वर्गीय आरएन मिश्रा ने बताया कि वह शारदा नगर का निवासी है। किसी काम से प्रयागराज गया हुआ था। जब घर लौटा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में पेास्ट ऑफिस और सहारा की पॉलसियों की वसूली का पैसा गायब था। अज्ञात शातिर चोर रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में जुटी है।