जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में कॉलेज छात्रा को लोडिड वाहन ने रौंदा : मौत

जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी के सिविल अस्पताल के पास एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा को लोडिड वाहन रौंदकर फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने मामले की जानकारी देत हुए बताया कि सिटी अस्पताल से सूचना मिली कि श्रुति सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी चम्पा नगर रांझी को सड़क दुर्घटना में घायल से सिर में आयी चोट के कारण भर्ती कराया गया था । जिसकी आज बुधवार को सुबह 4.30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।