रांझी पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा :60 हजार के जेवरात बरामद ;रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

जबलपुर यश भारत | रांझी पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा है जिनके कब्जे से 60 हजार कीमती जेवरात जप्त किए हैं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है
जानकारी अनुसार श्रीमती विमला बाई श्रीवास उम्र 62 वर्ष निवासी शांतिनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सीओडी फैक्ट्री में नौकरी करती है वह डियूटी चली गयी थी उसका बेटा सुवह लगभग 9 बजे घर पर ताला लगाकर रिछाई फैक्ट्री मे काम करने चला गया था जब उसने घर के अंदर घुसकर देखी तो आलमारी खुली थी आलमारी के लॉकर का ताला टूटा था सामान बिखरा पड़ा था आलमारी के अंदर रखे सोने की 2 जोड़ी झुमकी, 4 गुरिया, 1 मंगलसूत्र, चांदी की एक जोड़ी पायल, 3 संतान सांते की चूड़ियां, 1 ब्रेसलेट, 1 बेड़ी, 2 जोड़ी बिछिया गायब थीं कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर लगभग 60 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पड़ताल के दौरान राजेश कोरी तथा सदीप मण्डावी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो शांतिनगर स्थित एक सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर चुराये हुये जेवर आपस में बांट लेना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।