रांझी पुलिस ने गैंगरेप के दो दरिन्दों को दबोचा : 11 साल की मासूम से बलात्कार, घर की छत से उठाकर ले जाकर दिया घटना को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। रांझी में 11 साल की मासूम के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दो आरोपियों ने बच्ची को घर की छत से उठाकर जबरन बलात्कार किया। वारदात 7 दिसंबर की है। लेकिन घटना पता चलने के बाद परिजन डरे-सहमें रहे। इसके बाद परिजनों ने हिम्मत कर डायल-100 भोपाल को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रांझी सीएसपी एमपी प्रजापति के मुताबिक साईधाम कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीय बालिका को सात दिसंबर को दोनों आरोपी घर से जबरन उठा ले गए थे। दोनों ने उस मासूम के साथ गैंगरेप किया। मासूम की हालत देख परिवार के लोग सदमें में आ गए। पांच दिन बाद परिवार के लोग आखिरकार हिम्मत जुटा पाए और डायल-100 पर भोपाल में इसकी जानकारी दी। भोपाल से मिली सूचना पर रांझी पुलिस सक्रिय हुई। टीआई रांझी विजय परस्ते टीम के साथ पीडि़ता के घर पहुंचे। पुलिस ने दोनों आरोपियों दीपू उर्फ दीपक और अनिल को गिरफ्तार कर लिया।
मां-पिता गए थे काम करने
बयान में मासूम के माता-पिता ने बताया कि घटना के दौरान बच्ची घर में अकेली थी। वे काम पर गए हुए थे। इसी दौरान दोनों आरोपी बच्ची को घर से उठाकर ले गए और उसके साथ रेप किया। बच्ची को मुलाहिजा के लिए भेजते हुए पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।