रांझी कपड़ा व्यापारी हत्याकांड का खुलासा : सिर पर ईंट से हमला, मुंह को गमछे से बांधा और फिर तीनों ने पटके पत्थर
जीजा और भांजे ने मिलकर उतारा था मौत के घाट , पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया


जबलपुर। रांझी के बैजनाथ नगर में कपड़ा व्यापारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पारिवारिक विवाद को सुलझाने में युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना को मृतक के जीजा और भांजे ने मिलकर अंजाम दिया है। जिसमें उनकी मदद एक नाबालिग बालक ने भी की थी। पुलिस ने जीजा ओमप्रकाश और भांजे सौरभ सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
विवेचना के मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही बंटी उर्फ ओमप्रकाश को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो पाया गया कि बंटी की पत्नि पांच बहिन है उसमे से एक बहिन नंदा फूलमाली शिक्षिका है जो पहिले मृतक दीपक फूलमाली के साथ रहती थी किन्तु विवाद होने के बाद वह अपनी बहिन बबीता अर्थात बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुवर के पास आकर रहने लगी थी, नंदा फूलमाली ने करीब 8 लाख रुपये के सोने चाँदी के जेवर बबीता के पास रखे थे, माह जून में बबीता ने जेवर खोलकर देखा तो वह जेवर बेटेक्स के निकले थे नंदा को आशंका थी कि यह सब काम बबीता केे पति बंटी ओर उसके लडके सौरभ ने किया है तब वह बंटी का घर छोड़कर फिर से दीपक के साथ रहने लगी थी, दीपक फू लमाली अपनी बहिन नंदा फूलमाली का साथ दे रहा था, इस बात से बंटी उफज़् ओमप्रकाश दीपक से रंजिश रखता था औेर उसने अपने लडके सौरभ फूलमाली के साथ मिलकर दीपक को जान से मारने की योजना बनाई, दीपक प्रतिदिन दुकान बंद करके रात 8-30 बजे खण्डर क्वार्टरो के पास सेे होते हुए पैदल घर वापिस आता था।
बंटी ने फोन कर सौरभ को बुलाया
इसी दौरान बंटी मोटर सायकिल से गोकलपुर मे दीपक फूलमाली की रैकी करने लगा तथा सौरभ खण्हर क्वार्टरों के पास जाकर छिप गया, जैसे ही दीपक दुकान बंद करके निकला तो बंटी ने फ ोन करके सौरभ को बताया, सौरभ अपने साथ एक अपचारी बालक को भी लाया था, जैसे ही दीपक खण्डहर क्वार्टरों के पास पहुंचा तो सौरभ ओर बंटी उर्फ ओमप्रकाश ने दीपक को पकड़ लिया एवं सौरभ ने दीपक के सिर में ईट मार दिया था ओैर गमझे से मुहं व गर्दन को बांध दिया, फि र बंटी अैोर सौरभ तथा अपचारी बालक, तीनों दीपक फूलमाली को ढकेलते हुए खण्डहर क्वार्टरों तक ले गये और दीपक को पटक दिया तथा बंटी ने दीपक के पैर पकड़ लिये थे औेर सौरभ ने दीपक के सिर मे वही पड़ा कंक्रीट का बड़ा पत्थर उठाकर सिर में पटक कर दीपक की हत्या कर दी और तीनों वहॉ से भाग गये।
आरोपी सौरभ एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।