जबलपुर
रवि चौबे के अग्रज श्री रमाशंकर चौबे का निधन

जबलपुर। यशभारत परिवार के रवि चौबे के बड़े भाई श्री रमाशंकर चौबे का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अंतिम यात्रा निज निवास गढ़ाफाटक अरुण शुक्ला मार्ग से आज शाम चार बजे रानीताल मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।