रविवार अवकाश के दिन भी नगर निगम द्वारा कराया गया मेडिसिन किट का वितरण
कोरोना संक्रमण को मात देने होम आइसोलेट मरीजों को घर-घर दवाइयों का वितरण कराया जा रहा है

जबलपुर यशभारत। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने नगर निगम प्रशासन द्वारा एक तरफ व्यापक पैमाने पर शहर में सैनिटाइजेशन एवं संक्रमित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कराई जा रही है तो दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिसिन किट का वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर कोरोना संक्रमण की गति को कम करने का प्रयास किया जा। शासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिसिन किट का भी वितरण किया जा रहा है। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर के मार्गदर्शन में आज रविवार अवकाश के दिन भी नगर निगम की टीमों के द्वारा संभाग क्रमांक 6 एवं 7 में मेडिसिन किट का वितरण किया गया।
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की चिंता करते हुए निगमायुक्त संदीप जी आर के द्वारा इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा रहे हैं जिस के परिपालन में आज अवकाश के दिन भी संभाग क्रमांक 6 एवं 7 के लिए गठित टीमों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिसिन किट प्रदान की गई। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है एवं सेंटर के द्वारा बताए गए पतों पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मेडिसिन किट का वितरण भी किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री संदीप जीआर ने बताया कि आज संभाग क्रमांक 6 एवं 7 के अंतर्गत आने वाले मरीजों की जानकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त होने पर संभाग अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों के द्वारा सैनिटाइजेशन एवं दवाइयों का छिड़काव के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर मेडिसिन किट होम डिलीवरी द्वारा मरीजों को प्रदाय किये गए। मेडिसिन वितरण के कार्य में संभागीय अधिकारी श्री सतेंद्र चक्रवर्ती, श्री पी एन विश्वकर्मा तथा उनकी पूरी टीम आदि सम्मिलित थे।