जबलपुरमध्य प्रदेश

रद्दी चौकी : शासन सख्त, अतिक्रमण माफियाओं पर चल रहा बुल्डोजर

अतिक्रमणधारियों की कुंडली है तैयार, अब नहीं है खैर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2021 10 09 at 11.24.07 AM 2

जबलपुर, यश भारत। भू-माफियाओं पर शिकंजा सकते हुए आज शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की एंटी माफिया कार्रवाई रद्दी चौकी में की गई।  माफिया विरोधी अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर  सयुंक्त कार्यवाही में रद्दी चौकी के जबलपुर विकास प्राधिकरण के पार्क की 20 हजार 600 वर्गफुट भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है । प्राधिकरण की योजना क्रमांक 30 एवं 36 के सामने स्थित इस भूमि पर अवैध कब्जा कर गोदाम एवं दुकानें बना ली गई थी ।
एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार कार्यवाही में पार्क की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने के साथ ही इस भूमि पर किये गये सभी निर्माणों को जेसीबी मशीनों से जमीदोज कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि सार्वजनिक उपयोग की इस भूमि पर 11 लोगों द्वारा गोदाम एवं दुकान बना ली गई थीं ।

एस डी एम आधारताल के अनुसार माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य करीब 6 करोड़ 18 लाख रुपये है तथा किये गये ध्वस्त निर्माणों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये थी । एसडीएम आधारताल के अनुसार कार्यवाही में मोहम्मद शफीक के कब्जे से पर की एक हजार वर्गफुट, मोहम्मद कदीर से 1हजार 500 वर्गफुट, मोहम्मद खलील 2 हजार 400 वर्गफुट, मूसा कबाड़ी से 2 हजार 700 वर्गफुट, ताज खान से 1 हजार वर्गफुट, मोहम्मद खालिद से 2 हजार 300 वर्गफुट, मोहम्मद वसीम ट्रेडर्स से 2 हजार 700 वर्गफुट, मोहम्मद शमीम से 1 हजार वर्ग फुट, मोहम्मद इश्तियाक से 1 हजार 200 वर्गफुट, जैबुन्निशा उर्फ जमील अहमद से 1 हजार 100 वर्ग फुट एवं नजीर खान के कब्जे से पार्क की 2 हजार वर्गफुट जमीन को मुक्त कराया गया है । इन माफियाओं द्वारा यहाँ गोदामों का निर्माण कर कबाड़ का कारोबार किया जा रहा था ।
श्री अरजरिया के अनुसार जेडीए के पार्क की भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के अलावा आज शनिवार को ही रद्दी चौकी के समीप माफिया शमीम कबाड़ी द्वारा करीब 3 हजार वर्गफुट भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया । शमीम कबाड़ी द्वारा आवासीय क्षेत्र की इस भूमि पर नगर निगम से बिना अनुमति प्राप्त किये कबाड़ का कार्य किया जा रहा था । ध्वस्त किये गये अवैध निर्माण की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है । WhatsApp Image 2021 10 09 at 11.24.07 AM 1

 

WhatsApp Image 2021 10 09 at 11.24.07 AM
सबका रिकॉर्ड मौजूद
्रइतना ही नहीं शहर में करोड़ों की शासकीय भूमि पर वर्षों से जमें अतिक्रमणधारियों की अब खैर नहीं है। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत जिला प्रशासन ने सभी भू माफियाओं की कुं डली तैयार कर ली है। जिन पर आगे कार्रवाई होगी।
विरोध पर हल्का बल किया गया प्रयोग
रद्दी चौकी में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान अनेक भू माफियाओं ने कार्रवाई का घोर विरोध किया। जिसके चलते मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने त्वरित हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button