जबलपुरमध्य प्रदेश
रंजिशन युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार : राहगीरों ने बचाई जान, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत नेता कॉलोनी में एक युवक को दबोचकर पहले तो आरोपी ने जमकर मारपीट की और जब पीडि़त ने विरोध किया तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गनीमत यह रही कि आसपास के राहगीरों ने शोर सुनकर युवक की तरफ दौड़ पड़े। तब कहीं जाकर आरोपी मौके से फरार हुआ। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शेख साहिल उम्र 21 वर्ष ने बताया कि वह अंबेडकर कॉलोनी नेता नगर का निवासी है। देर रात अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में सलमान मंसूरी मिला और गालीगलौच करने लगा। उसने विरोध किया तो मारपीट कर किसी नुकीले हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।