रंगारंग आयोजनों के बीच स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत कर्नल होशियार सिंह पीवीसी परेड ग्राउंड पर भव्य समारोह्र
स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 भारत...पाक युद्ध की 50 वी वर्षगांठ का स्मरणोत्सव

जबलपुर। पाकिस्तान छावनी के कर्नल होशियार सिंह पीवीसी पर सन् 1971 के युद्ध की जीत की 50वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारतीय सेना वर्ष- 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मना रही है। इसी तारतम्य में 16 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, दिल्ली से 4 मशालें देश की चारों दिशाओं में रवाना की गईं। देश भर में यह यात्रा पूरी करने के बाद विजय मशाल 16 दिसम्बर 2021 को नई दिल्ली में वापस पहुंचेगी। इनमें से एक स्वर्णिम विजय मशाल महू से जबलपुर पहुँची । मुख्यालय मध्य भारत एरिया ने नागरिक प्रशासन के समन्वय में जबलपुर एवं इसके नजदीकी क्षेत्रों में स्वागत के लिये कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें स्वर्णिम विजय मशाल का सम्मान एव भारतीय सशस्त्र बलो के जवानों के शहादत को याद किया जायेगा ।
इसी कड़ी में श्री स्वर्णिम विजय मशाल के स्वागत व शहीदों की स्मृति में कर्नल होशियार सिंह परेड ग्राउंड जीआरसी पर भव्य समारोह आयोजित किया गया । उत्सव में माल्यार्पण समारोह के उपरांत सैन्य बैंड प्रदर्शन , खुखरी नृत्य और स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत सांस्क्रतिक कार्यक्रमों ने सबका दिल जीत लिया। इस गरिमामय समारोह में ले जनरल एस मोहन, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने उपस्थित सभा को सम्बोधित किया और 1971 के युद्ध नायक एयर वाइस मार्शल ;सेवानिवृत ,वी एस मिश्रा, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल,वी एम को सम्मानित किया। सेना और नागरिक प्रशासन कार्यालयों में 01 से 12 अक्टूबर 2021 तक जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैण् जिसमें वेटेरन्स को सम्मानित करना, संग्रहालयों , कालेजों और एन सी सी यूनिटस मेें इतिहास का प्रदर्शन आदि शामिल है।
02 अक्तुबर 2021 को ग्वारीघाट में बेंड प्रदर्शन,03 अक्टूबर 2021 को शिवाजी स्टेडियम में स्थानीय लोगो के साथ फु ट्बाल मैच एव कोशम घाट में विजय जल यात्रा का आयोजन और 10 अक्टूबर 2021 को नोस्टेल्जिया रात शामिल है।् विजय मशाल 12 अक्टूबर 2021 को रायपुर के लिये प्रस्थान करेगी और यह मोटर साईकिल सवारो के द्वारा अनुरक्षित की जायेगा। 16 दिसंबर, 1971 में हुए भारत- पाकिस्तान के युद्ध को इस वर्ष 50 साल हो गए हैं। इस स्वर्णिम वर्ष में युद्ध के शहीदों की स्मृति में देश भर में घूम रहीं चार स्वर्णिम मशालों में से एक जबलपुर पहुंची । इन मशालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर, 2020 में दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति से देश की चारों दिशाओं में रवाना किया था।