यूपी की बहू जबलपुर में परेशान: क्रेटा कार नहीं मिली तो पति ने बेघर कर दिया

,जबलपुर। उत्तरप्रदेश के झांसी में रहने वाले दहेज लोभी एक परिवार ने ‘क्रेटा कारÓ की चाहत में अपनी बहू को घर से भगा दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने शहर के ग्वारीघाट थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दजज़् कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वतज़्मान में ग्वारीघाट नई बस्ती स्थित अपने मायके में रह रही 21 वषीज़्य स्वीटी सेन ने थाने पहुंचकर रिपोटज़् दजज़् कराई कि करीब ढाई वषज़् पूवज़् उसका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से यूपी के झांसी शहर में रहने वाले नीतेश सेन के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही नीतेश सहित उसके पिता राजेंद्र, मां रजनी, बहन नेहा और भाभी नीतू मिलकर मायके से कम दहेज लाने की बात पर उलाहना देते थे। कुछ दिनों बाद सभी ने मिलकर स्वीटी पर दबाव डाला कि उसे हर हाल में मायके से के्रटा कार लानी होगी। स्वीटी ने जब अपने मायके की आथिज़्क स्थिति को कमजोर बताते हुए मांग पूरी करने से इंकार कर दिया तो सभी ने लंबे समय तक उसे मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू किया और जब बात नहीं बनी तो उसे मायके भगा दिया। मायके में रह रही स्वीटी कई दिनों तक अपने पति से वापस बुलाने की गुहार लगाती रही और लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने मजबूरन थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपियों पर कारज़्वाई की गुहार लगाई।