जबलपुरमध्य प्रदेश
यूपी का गांजा जबलपुर में खप रहा : कार सवार तस्करों से 4.50 किलो गांजा जब्त

जबलपुर, यशभारत। गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश से नशे की तस्करी कर जबलपुर में धड़ल्ले से सप्लाई कर रहे है। जिसका एक मामला बरेला में सामने आया, जहां पुलिस ने कार्रवाई कर कार से करीब 70 हजार का गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बरेला पुलिस के अनुसार एचपी गैस एजेन्सी के पास, कार सीजी 04-डीसी 7545 को रोका। कार में दो लोग सवार थे। कार रुकते ही चालक एक हजार रुपए देने लगा। संदेह होने पर कार रुकवा कर चैकिंग की गई तो डिक्की में सीमेंट की बोरी में गांजा मिला। तौल करने पर वह 4.50 किलो निकला। दोनों की पहचान शेख सियाजुल (25) निवासी कृष्णा नगर सिपुला भिलई और वहीं के अनिल भारती (44) के रूप में हुई। गांजा सहित कार जब्त करते हुए मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।